“सोच रहा हूं कि कितना कुछ देखा है अब तक… सोच रहा हूं कि अब तक कितना देखा जाना बाकी।”
ज़माने में मोहब्बत के बहुत से रूप हैं लेकिन
जो नानी में, नाती में पनपता है, मोहब्बत है
वो छुट्टी होते गर्मी की यूँ नानीघर चले जाना
जो नाती जाके नानी से लिपटता है मोहब्बत है
गुज़रता वक़्त फिर ये प्रेम एक नए रूप में ढ़लकर
उलझता है ये नानी से कई बहसों में फिर अक्सर
इन्हीं बहसों में फँस नानी फ़साने खोल देती हैं
इकट्ठा हैं जहन में, वो खज़ाने खोल देती हैं
वैसी ही एक बहस चली थी नानी और मुझमें एक दिन
कि किसकी आँखों ने दुनिया ज़्यादा देखा है
मैंने हँसकर बोल दिया रहने दो नानी
जीवन भर बस गाँव देखा,तो क्या देखा है।
नानी की आँखें इतराईं चुप हो गईं हँसकर
मैं उलझकर सोच रहा हूँ इसी भाव में फँसकर
सोच रहा हूँ, क्या सोचा होगा नानी ने मन में
देख सकी बस एक गाँव ही अपने इस जीवन में
नानी छिटक गईं मुझसे जैसे पत्ते शाखों से
पूछ पड़ी, कितनी दुनिया देखी नन्ही आँखों से?
मैं फिर बहुत अकड़कर बोला शहर-शहर घूमा हूँ
किसम-किसम की चीजें खाईं, पहर पहर घूमा हूँ
लहर-समंदर-जंगल देखे, अम्बर को रातों में
पर्वत देखे, झरने देखे, बरफ गिरी हाथों में
मैंने पत्थर पर उतरी इंसानों की नक्काशी देखी
कान्हा का वृंदावन देखा, महादेव की काशी देखी
नानी तुमने धरती से आकाश निहारा है जी भर
मैंने धरती को देखा उस अम्बर के ऊपर चढ़कर
नानी के चहरे पर वही एक भाव अभी तक ठहरा था
पर उनकी आँखों में कुछ तो था जो बहुत ही गहरा था
नानी बाहर देख रही थी और कहा धीरे से
पत्थर की तुलना करता है बेटा तू हीरे से
अच्छा है, अच्छा लगता है, अच्छी चीजें देखो तुम
पर जो दिखती है दुनिया उतनी है ये न सोचो तुम
दुनिया बदल रही है बेटा, आँखों ने बदलाव जिया है
मुट्ठी से यूँ रेत फिसलते जाने का वो भाव जिया है
मत कर तुलना अपनी पर्यटन का मेरे अनुभव से
थक गई हैं आँखें दुनिया की दुनियावी वैभव से
याद है तुझको अपने आंगन में गौरैया रहती थी
दिनभर चहक-चहक के जाने क्या ही हमसे कहती थी
आबो-हवा को जाने क्या ही हुआ अचानक
किसी के घर अब नही दिखती गौरैया
तुझे पता है पहले मौसम छह होते थे?
गर्मी, वर्षा, शिशिर, शरद, हेमंत, वसंत
कभी-कभी गर्मी में बारिश होती है,
कभी-कभी सूखा पड़ता बरसातों में
देख न पहले किसना जी के जन्मदिन पर
कितनी बारिश होती थी उन रातों में
पहले तो छठ से ही सर्दी पड़ती थी
अब तो एक-दो हफ्ते सर्दी पड़ती है।
मैंने देखा बेमौसम बरसातों में
खड़ी फसल बर्बाद होती है रातों में
बढ़ती गर्मी धरती खातिर कहर हो गई
मैंने देखा नदी सिमटके नहर हो गई
नदियाँ दूर हुईं तो उत्सव खोता है
अब तो बेटा छत पर ही छठ होता है
अब तक बाहर देख रही थी किस्सा कहती जाती थी
पहली बार पलटकर नानी ने मेरा चहरा देखा
नानी ने मेरी आँखों में खौफ़ उतरते भी देखा
गालों पर थपकी देकर फिर बोली कि देखो बेटा
ऐसा नहीं कि सब कुछ ऐसे स्वर्ग-स्वर्ग सा था पहले
और तुम्हारी पीढ़ी ने ही नरक मचाकर रखा हो
पहले वालों ने बेटा कुछ कम तमाशा नहीं किया
पाबंदी सब पर डाली, खुद ऐश किए ऐय्याशी की
तेरी पीढ़ी ने ये आंदोलन का बीड़ा उठा रखा
कसम बताऊँ, बहुत उम्मीद है तेरी पीढ़ी से मुझको
मुझे पता है कि जान लगाता है सब पर
इसीलिए तू सबसे प्यारा है मुझको
नानी ने दोनों गालें पुचकारी थी
मैं भी प्यार से भरकर उनसे लिपट गया
सोच रहा हूँ कि मैंने कितना कुछ देखा है अब तक
सोच रहा हूँ कि अब तक कितना देखा जाना बाकी
मेरी आँखों ने जगहों को बदल-बदल कर देखा है
नानी की आँखों ने एक ही जगह को बदलते देखा है।
Love takes many shapes and forms in this world.
Here's one of a grandma and her grandson.
Her warm welcome as you rush to her house at the start of your summer holidays.
What is it, if not love?
As the time passed, our love took on a new form. Of playful banter.
And in these squabbles, were unveiled grandma’s stories and treasures that she had kept safe.
My grandma and I once argued about which one of us had seen more of the world.
I laughed and said, "Let it be, Naani,
you’ve only seen a village your entire life, so what have you really seen?"
Her eyes welled up, she fell silent, and simply smiled.
Without a word, she’d struck me dumb.
I wondered what was on her mind…
after all, she had seen only one village her entire life.
Grandma shrugged me off like leaves from branches, and asked,
“Why don’t you tell me, how much your tiny eyes have seen?"
I replied with evident pride, "I've traveled across cities, savoured different dishes, and roamed myriad streets. I've seen waves, oceans, forests, and gazed at the night sky.
I’ve seen mountains, waterfalls, and felt the snow melt in my hands. I’ve seen the sketches that early humans etched on rocks. Visited Krishna's Vrindavan and Mahadev's Kashi. Naani, when you were gazing up at the sky from this earth, I’ve had the pleasure of looking down on earth from high up in the sky.”
That same emotion still lingered on her face
But her eyes, held something deeper
She looked outside the window and said,
"You are comparing stones with diamonds, my child. It's good to see beautiful things, but don't think that's all the world brings."
“The world is changing, my child, my eyes have witnessed the shift. It feels like sand slipping from a clenched fist. Do not compare your journeys with mine. My eyes are tired from seeing this ostentatious pride."
About Shubham Shyam
Teacher by profession and poet by passion, Shubham Shyam has a way with words. Taking pen to paper about things he experiences and deals with daily, Shyam's poetry has a way of making its way into your heart, one verse at a time.